रायपुर

गृह उद्योगों को बढ़ावा देने मोर बाजार की शुरूआत
03-May-2023 6:34 PM
 गृह उद्योगों को बढ़ावा देने मोर बाजार की शुरूआत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 मई। मां बम्लेश्वरी स्वरोजगार अभियान के अंतर्गत मोर बाजार की सदस्यता की शुरुवात ग्राम कान्दुल में किया गया। इस अवसर पर बुधवार को पत्रकारों से चर्चा में पद्मश्री फूलबासन यादव ने  बताया कि अभियान का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद लोगों अनाथ बच्चे, विधवा महिलाएं, शहीद परिवार की वीरनारियों एवं निर्धन परिवार की महिलाओं को नि:शुल्क, प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वावलंबी बनाना है। उनके द्वारा निर्मित सामग्री को मोर बाजार मार्ट द्वारा विक्रय किया जाएगा। उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण अंचलों में स्व सहायता समूह के द्वारा निर्मित खाद्य सामग्री, पारंपरिक परिधान, मिट्टी, धान, गोमची बीज, कॉडी इत्यादि से बने पारंपरिक गहने, अगरबत्ती, गोबर से निर्मित पूजन सामग्री इत्यादि को मोर बाजार मार्ट में विक्रय किया जाएगा।

इस अभियान का उद्देश्य कुटीर एवं गृह उद्योग को बढ़ावा देना साथ ही वनांचल के वन औषधिय उत्पाद को बढ़ावा देना है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में परंपरागत रूप से चली आ रही कलाकृतियों, व्यंजनों एवं उत्पादों का संचय एवं उनका विक्रय कर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है।  इस कार्यक्रम में स्वावलंबन आचार्य पीएल सिन्हा , डॉ. शुभा रजक , आनन्द ताम्रकार,नीरज ताम्रकार, प्रशान्त यादव ,  नितेश साहू , कु. आशा साव आदि।


अन्य पोस्ट