VW Golf GTI का India में धमाका! ₹53 लाख की Hot Hatch, Launch से पहले ही Sold Out, जानें क्या है खास!

Premium car बनाने वाली कंपनी फॉक्सवैगन ने अपनी सबसे iconic car गोल्फ जीटीआई भारत में launch कर दी है और इसकी ex-showroom price 53 लाख रुपये है! जी हां, performance-oriented यह hot hatchback look और features के साथ ही performance के मामले में top-notch है और अपने price segment में सबसे बेहतरीन car मानी जा रही है. फॉक्सवैगन का पोलो जीटीआई के बाद यह दूसरा जीटीआई model है और launch से पहले ही इसके first batch की 150 unit sold out हो गई थीं! भारी demand देखते हुए company इसके अगले batch की 100 unit की घोषणा करेगी.
दुनियाभर में Popular – A True Legend!
फॉक्सवैगन गोल्फ जीटीआई की इतनी price की वजह यह है कि इसे CBU (Completely Built Unit) के रूप में भारत लाया जाएगा, यानी यह premium hatchback पूरी तरह बनकर भारत आएगी. लंबे समय से भारतीयों को इस performance-oriented hatchback का इंतजार था. आपको एक बात और जानकर हैरानी होगी कि फॉक्सवैगन के गोल्ड brand को 50 साल पूरे हो चुके हैं और दुनियाभर में इसकी 3.7 करोड़ unit बिक चुकी हैं! इस आंकड़े से आपको अंदाजा हो गया होगा कि यह premium hot hatchback कितनी popular है. फॉक्सवैगन गोल्फ जीटीआई company की भारत में सबसे महंगी car है.
Volkswagen Golf GTI Look Features – Stunning Inside Out!
Exterior और Interior Features बेहद खास
अब आपको फॉक्सवैगन गोल्फ जीटीआई के look और features के बारे में बताएं तो इस luxury hatchback को किंग्स रेड मेटलिक, ऑक्सी वाइट पर्ल, मॉनसून ग्रे और ग्रेनेडिला ब्लैक मेटलिक जैसे 4 आकर्षक colour options में पेश किया गया है. देखने में गोल्फ जीटीआई काफी जबरदस्त है और इसमें illuminated logo, sporty front और rear bumper, 18 इंच के alloy wheel, मैट्रिक्स LED headlights, dual exhaust और रेड ब्रेक कैलिपर्स जैसी बाहरी खूबियों के साथ ही premium और sporty interior, 12.9 इंच का touchscreen infotainment system, 10.2 इंच का digital instrument cluster, रेड GTI स्टीचिंग, 3-जोन climate control, paddle shifters, heated front seats, 7 airbags और Level 2 Advanced Driver Assistance System (ADAS) जैसे standard और safety features हैं.
Volkswagen Golf GTI Performance – Power Unleashed!
Performance का जवाब नहीं
फॉक्सवैगन गोल्फ जीटीआई की सबसे खास बात इसकी performance है और यह hot hatchback इसी वजह से दुनियाभर में popular है. गोल्फ जीटीआई में 2.0 लीटर का 4 सिलिंडर turbo petrol engine दिया गया है, जो कि 265 bhp की power और 370 न्यूटन मीटर का peak torque generate करता है. 7 स्पीड DCT transmission से लैस यह hot hatchback power के मामले में beast है. गोल्फ जीटीआई महज 5.9 seconds में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी top speed 267 किलोमीटर प्रति घंटा है!