Automobile

KTM की Electric Duke जल्द! Austria में दिखी पहली झलक, India में बन सकती है यह धांसू Bike!

दुनियाभर की two-wheeler companies धीरे-धीरे EV segment में entry मार रही हैं और electric scooter तो launch कर ही रही हैं. अब निगाहें electric motorcycle पर हैं. बीते कुछ वर्षों के दौरान कई मौके पर खबर आई कि KTM भी electric motorcycle ला रही है. अब इस बारे में एक बड़ी जानकारी सामने आई है. जी हां, ऑस्ट्रिया में KTM की पहली electric bike दिखी है, जो कि Duke पर based होगी. ऐसे में कयासों का सिलसिला शुरू हो गया है कि जल्द ही KTM E-Duke launch हो सकती है.

KTM के ऑस्ट्रिया स्थित headquarter में KTM Motohall display area में पहली KTM E-Duke दिखी है और इसकी तस्वीर KTM के साथ लंबे समय से जुड़े stunt rider Rok Bagoros ने अपने Instagram account पर share की है. कहा जा रहा है कि यह E-Duke का prototype version है. इसे 390 Duke के chassis पर तैयार किया जाएगा. Media reports की मानें तो भारत में अगर यह launch होती है तो इसका निर्माण भी यहीं हो सकता है.

Look और Design – Futuristic और Bold!

KTM की पहली electric motorcycle के look और design की बात करें तो यह दिखने में निश्चित रूप से futuristic होगी और company के signature colour option में आएगी. आगामी KTM E-Duke में नया subframe, sharp bodywork, बेहतर headlamp design, MotoGP inspired air scoop, cool 3D printed seat समेत काफी सारी ऐसी बाहरी खूबियां दिखेंगी, जो इसे look-wise काफी आकर्षक बनाएंगी.

Battery Pack कैसा होगा – Range और Power?

KTM Duke Electric में 5.5kWh का battery pack देखने को मिलेगा, जिसकी single charge range 100 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है. E-Duke में 10kW power वाला electric motor हो सकता है. हालांकि, आने वाले समय में ही इस बारे में सही जानकारी मिल सकती है कि इसमें power और performance का स्तर क्या होगा. बाद बाकी इसमें fast charging, integrated charging cable, wide handlebar, 4.3 इंच का TFT display समेत काफी सारी और भी खूबियां देखने को मिलेंगी.

KTM Electric Motorcycle Kab Launch Hogi – भारत में बनेगी KTM की Electric Bike!

आपको बता दें कि Bajaj Auto ने हाल ही में KTM को आर्थिक संकट से उबारने में काफी मदद की है और इसका Indian और global two-wheeler market पर बड़ा असर पड़ सकता है और Made in India product की demand बढ़ सकती है. ऐसे में आने वाले समय में KTM की electric bike भारत में ही बन सकती है. यह वाकई एक exciting news है!

Disclaimer: This article is for informational and educational purposes only and is based on the analysis of a single image. It should not be considered financial or investment advice. Trading stocks involves significant risk, and you should always conduct your own thorough research and consult with a qualified financial advisor before making any investment decisions.
Back to top button
close