Stebin Ben की Yellow Beast! नई Lamborghini Urus के मालिक बने, जानें Price और Super Features!

अपने गानों पर युवाओं को झुमाने वाले popular singer स्टेबिन बेन ने हिंदी फिल्म industry में अपनी खास जगह बना ली है. महज 32 साल की उम्र में उन्होंने ना सिर्फ एक singing star के रूप में अपनी पहचान बनाई है और बड़े-बड़े stars की आवाज बने हैं, बल्कि इतने financial gains भी कर लिए हैं कि वह अपने शौक पूरे कर सकें. हाल ही में स्टेबिन बेन ने अपने लिए super luxury SUV लैम्बोर्गिनी उरूस खरीदी है, जिसकी price 5.3 करोड़ रुपये से ज्यादा है! Film stars के साथ ही भारत की कई popular हस्तियों के पास लैम्बोर्गिनी की यह top-selling car है, जो देखने में तो जबरदस्त है ही, साथ ही power में भी इसका कोई मुकाबला नहीं.
स्टेबिन बेन की Luxury SUV की खास बातें – What a Machine!
स्टेबिन बेน की नई Lamborghini Urus yellow colour की है और देखने में काफी attractive लगती है. स्टेबिन ने अपने Instagram channel पर इसकी pictures share की हैं. अब आपको इस super luxury SUV के बारे में बताएं तो इसे दुनिया की सबसे fast SUV माना जाता है. इसमें 4.0 लीटर का bi-turbo V8 engine दिया गया है और यह 666 PS की power और 850 न्यूटन मीटर का peak torque generate करता है. 8-स्पीड automatic gearbox से लैस लैम्बोर्गिनी उरूस 4-wheel drive car है और यह महज 3.4 seconds में 0-100 kmph की speed पकड़ लेती है. लैम्बोर्गिनी उरूस की top speed 312 किलोमीटर प्रति घंटे की है!
Stebin Ben की नई Luxury Car – The Collection Grows!
आपको बता दें कि singer स्टेबिन बेन के पास नई लैम्बोर्गिनी उरूस के अलावा मर्सिडीज जी-वैगन (Mercedes G-Wagon) भी है, जिसकी price साढ़े 3 करोड़ रुपये है. इसी के साथ स्टेबिन के पास super luxury sedan मर्सिडीज मेबैक एस580 (Mercedes Maybach S580) भी है, जिसकी price 3.5 करोड़ रुपये से ज्यादा है. स्टेबिन बेन की garage में उनकी sports car पोर्शा 718 कन्वर्टिबल (Porsche 718 Convertible) भी है, जिसकी price करीब 1.8 करोड़ रुपये है. स्टेबिन अपनी friend नुपुर सेनन के साथ इस convertible car में अक्सर देखे जाते थे.
Lamborghini Urus Price Features – Why It’s a Star Favourite!
इन सबके बीच आपको बता दें कि भारत में film stars और singer-rappers को luxury cars से बेहद प्यार होता है. Actor-singers को मर्सिडीज बेंज, पोर्शा, रोल्स रॉयस, रेंज रोवर, बीएमडब्ल्यू, ऑडी समेत अन्य companies की cars पसंद आती हैं.