राष्ट्रीय

मंगलुरु में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 14 वर्षीय किशोर की मौत
18-Nov-2024 1:43 PM
मंगलुरु में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 14 वर्षीय किशोर की मौत

बंटवाल (मंगलुरु) 18 नवंबर  मंगलुरु में बंटवाल के केडिला गांव में कथित रूप से आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान आठवीं कक्षा के छात्र सुबोध (14) के रूप में की गई है।

उसने बताया कि सुबोध रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे जब अपने घर के बरामदे में बैठा था तभी वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया।

उसने बताया कि सुबोध को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। (भाषा)

 

 


अन्य पोस्ट