महासमुन्द

छापे के 11 घंटे में दो सूटकेस संग दस्तावेज लेकर निकली टीम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,21 मई। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित करीब दो हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाला केस की जांच टीम महासमुंद जिले तक पहुंची और कल ईओडब्ल्यू की टीम ने 11 घंटे दबिश के बाद बसना और सांकरा से दो सूटकेस संग दस्तावेज लेकर निकली। जिले के बसना में एलआईसी एजेंट जय भगवान अग्रवाल और सांकरा में किराना व्यवसायी कैलाश अग्रवाल के यहां मंगलवार सुबह 6 बजे से कार्रवाई की गई, जो शाम करीब 5 बजे तक चली। इस बीच दस्तावेज खंगाले गए हैं। कार्रवाई के लिहाज से ईओडब्ल्यू के निशाने पर आए जय भगवान अग्रवाल भिलाई के कारोबारी पप्पू बंसल के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। पप्पू बंसल के यहां शराब से जुड़े मामले में पहले भी छापा पड़ चुका है। सूत्रों के मुताबिक शराब घोटाला केस में महासमुंद जिले के भी कुछ व्यापारियों व नेताओं की संलिप्तता के इनपुट मिले हैं और इसी आधार पर जिले में दो स्थानों पर छापामारी की गई। फिलहाल दस्तावेजों की जांच चल रही है। इस छापेमारी से प्रदेशभर में हडक़ंप मचा हुआ है। टीम जगह-जगह पहुंचकर छापेमारी कर रही है। सांकरा में किराना व्यवसायी और बसना में एलआईसी एजेंट के यहां रेड पडऩे के बाद जानकारी मिली है कि भिलाई के आम्रपाली अपार्टमेंट में अशोक अग्रवाल की फेब्रीकेशन और अन्य चीजों की फैक्ट्री है। अशोक अग्रवाल पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबी हैं। जबकि जय भगवान अग्रवाल बीते करीब 40 साल से एलआईसी एजेंट का काम कर रहे हैं। जगदीशपुर रोड बसना स्थित इनके घर में सुबह 6 बजे ईओडब्ल्यू की टीम ने दबिश दी। दो गाडिय़ों में 10 अधिकारी पहुंचे थे। इसके अलावा घर के बाहर सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया था। घर के अंदर सभी सदस्य मौजूद थे। जिन्हें कार्रवाई चलने तक बाहर नहीं निकलने दिया गया।
11 घंटे चली कार्रवाई के बाद टीम शाम को 5 बजे वापस लौट गई। मकान से निकलते समय अधिकारियों के हाथ में एक सूटकेस और दस्तावेज साथ ले गए हैं। भिलाई के अग्रवाल के घर में पूर्व में छापा पड़ा था। जय भगवान अग्रवाल भिलाई के पप्पू बंसल के रिश्तेदार बताये जा रहे हैं। पप्पू बंसल के यहां शराब से जुड़े मामले में पहले भी छापा पड़ चुका है। सांकरा के अनाज व्यापारी कैलाश अग्रवाल कृषि केन्द्र भी चलाते हैं। इनके घर में भी दो गाड़ी में ईओडब्ल्यू के 18 अधिकारी पहुंचे थे। कैलाश अग्रवाल कृषि मंडी के पूर्व प्रतिनिधि रह चुके है। टीम दिनभर रिकॉर्ड खंगालती रही। साथ ही बैंक खाता और जमीन से जुड़े दस्तावेज की जांच की। भिलाई के पप्पू बंसल की बेटी सांकरा में आई हुई है, जो कैलाश अग्रवाल की बहू है। चुनाव में जमकर खर्च किया गया था। आशंका है कि घोटाले के रकम को अपने करीबियों को चुनाव में उतारे थे और जमकर खर्च किए थे।