महासमुन्द

जिला पंचायत सीईओ के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 20 मई। ग्राम पंचायत लाखागढ़ में गौठान निर्माण में प्रमाणित गड़बड़ी के बाद भी जिला पंचायत सीईओ द्वारा कलेक्टर के निर्देश के बाद भी सरपंच सचिव पर पुलिस में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराने के मामले में अब लाखागढ़ की महिलाएं सुशासन तिहार के सपोस समाधान शिविर में जिला सीईओ को चूड़ी एवं श्रृंगार सामग्री भेंट करेंगे।
ज्ञात हो कि लाखागढ़ ग्राम पंचायत के गौठांन निर्माण की शिकायत के बाद पहले जांच में सरपंच सचिव को आरोपी बताया गया था, परन्तु एक अन्य जांच में इन्हें निर्दोष बता दिया गया था।
उक्त मामले में ग्राम लाखागढ़ की महिलाओं ने मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर महासमुंद को एक आवेदन लिख कर गोठान गड़बड़ी मामले में आरोपियों पर तत्काल कार्यवाही करने की मांग की है। क्योंकि जिला सीईओ उक्त मामले में दो साल से जांच जांच का खेल खेल कर अब मामले को नस्तीबद्ध करने के प्रयास में है।
अब लाखागढ़ की महिलाओं ने 21 मई के पूर्व आरोपियों पर कार्रवाई नहीं किये जाने की स्थिति में 21 मई की सुबह 11 बजे सुशासन तिहार समाधान शिविर ग्राम पंचायत सपोस में मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महासमुन्द को चूड़ी, फीता, एवं स्त्री श्रृंगार भेंट, लाखागढ़ के समस्त महिलाओं द्वरा किया जाएगा एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महासमुन्द की अनुपस्थिति में सुशासन तिहार शिविर प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा पिथौरा एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पिथौरा को चूड़ी, फीता, एवं स्त्री श्रृंगार भेंट की जाएगी।
महिला समिति की पुनिया बाई अमृता कोसरिया एवम जैनब कोसरिया सहित दर्जन भर महिलाओं ने बताया कि वे शान्तिपूर्वक , लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करेंगी।