महासमुन्द
मामूली विवाद पर चाकू से हमला, युवक गंभीर
20-May-2025 2:49 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,20 मई। स्थानीय सुभाष नगर वार्ड 21 में मामूली विवाद के दौरान एक युवक ने दूसरे पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। घायल को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से रेफर करने पर शहर के एक निजी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड 21 गुरु घासीदास वार्ड में बोर गली कालरात्रि मंदिर के पास मोहल्ले के लडक़ों के साथ हरिश स्वीपर विवाद कर रहा था। तभी उमीद कुमार देवार वहां बीच.बचाव कर ने गाली.गलौच करते हुए अपने जेब में रखे चाकू से उसके पेट पर वार कर दिया। घायल के पिता गंजाधर देवार की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी हरिश स्वीपर के विरूद्ध हत्या का प्रयास का मामला बीएनएस की धारा 109 -1 दर्ज कर विवेचना में लिया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे