महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बागबाहरा, 19 मई। भारत स्काउटस गाइडस छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित 12 मई से 18 मई तक आयोजित सात दिवसीय हिमालय वुड बैज गाइड विभाग लीडर ट्रेनर प्रशिक्षण शिविर आधार शिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल कोनी बिलासपुर में संपन्न हुआ। राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के प्रयास से राष्ट्रीय प्रशिक्षण कैम्प पचमढ़ी में होने वाली प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित हुई। स्काउटिंग गाइडिंग का अहम पड़ाव हिमालय वुड बैंज में महासमुंद जिले से गाइड कैप्टिन पुरी हरपाल बागबाहरा, विलास बाघ सराईपाली, चंद्रिका साहू व महेश्वरी लाऊत्रे पिथौरा से इस प्रशिक्षण में सफलता पूर्वक भाग लिया। इस शिविर में राज्य के विभिन्न जिलों से चयनित 41गाइड कैप्टिन व 23 रेजर लीडर भाग लिए,जिसमे आठ जिले के डीओसी गाइड एवं एक जिला सचिव भी इस जहां उन्हें शिविर दिनचर्या अनुसार विभिन्न प्रकार के गांठे,लेसिंग, प्रार्थना, चिन्ह,सैल्यूट,नियम प्रतिज्ञा, एपीआरओ भाग 2 के अनुसार स्काउटिंग जीवन कला के साथ ही प्रैक्टिकल के माध्यम से विभिन्न प्रकार की गांठे के साथ तंबू बनाना , गजट बनाना, बिना बर्तन भोजन बनाना,अनुमान लगाना। माइक्रो टीचिंग,प्रार्थमिक सहायता लॉग बुक बनाना, प्रधानमंत्री शील्ड प्रतियोगिता की जानकारी,नक्शा व निशान के आधार पर गंतव्य तक पहुंचना,संध्याकालीन सत्र में कैंप फायर, आदि कार्यो का लिखित एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण हुई। राज्य और अन्य राज्यों से आए लीडर ट्रेनर, सहायक प्रशिक्षक एवं रेंजर विभाग की लीडर ऑफ कोर्स राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) सरिता पांडेय और गाइड विभाग की लीडर ऑफ कोर्स जेरमिना एक्का , अनिता तिग्गा, पुनिता केवी एस दिल्ली,भावना सींग आगरा उत्तरप्रदेश, राधिका त्रिवेणी हैदराबाद आंध्रप्रदेश ,लक्ष्मी नायक,रोहणी ठाकुर,ने सक्रिय भागीदारी निभाकर शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।