ताजा खबर

बेबीलोन टावर में आग, 40 लोग फंसे होने की सूचना
02-Sep-2025 10:03 PM
बेबीलोन टावर में आग, 40 लोग फंसे होने की सूचना

रायपुर, 2 सितंबर। तेलीबांधा वीआईपी तिराहे के पास स्थित बेबीलोन टावर में अब से कुछ देर पहले आग लग गई। आग भवन के दूसरे मंजिल में लगी। आग लगने का कारण अस्पष्ट है लेकिन शार्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। इस आग से टाप फ्लोर पर स्थित रेस्टोरेंट में तीन दर्जन से अधिक लोगों के फंसे होने की जानकारी आ रही। सभी डिनर के लिए ग‌ए हुए थे। आग पर काबू पाने फायर ब्रिगेड और पुलिस बल पहुंच गया है।


अन्य पोस्ट