ताजा खबर
एसएसपी ने बाइक के साथ अनिवार्य रूप से हेलमेट बेचने दिए निर्देश
02-Sep-2025 7:40 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बाइक विक्रेताओं के साथ की बैठक
रायपुर, 2 सितंबर। एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने रायपुर शहर एवं आसपास के बाइक विक्रेताओं/डीलर्स के साथ बैठक की। रखा गया था इसमें 51 बाइक डीलर्स के साथ साथ रायपुर आटो डीलर्स एसोसियेशन के उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी व एमजी रोड व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय जदवानी उपस्थित हुए। बैठक में आरटीओ आशीष देवांगन,एएसपी डॉ. प्रशांत शुक्ला, डॉ. अनुराग झा,डीएसपी सतीश ठाकुर एवं गुरजीत सिंह भी रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने दोपहिया वाहन डीलर्स से कहा कि वाहन बेचते समय क्रेताओं
हेलमेट की सुरक्षा और जरूरत बताएं ।
किसके लिए वाहन खरीद रहे है, उनका ड्रायविंग लायसेंस है कि नहीं है, वह बालिग है कि नही यह भी पूछताछ के भाग में शामिल करें। स्पीड बाईक बेचते समय स्पीड बाईक के सारे सुरक्षा प्रणाली के बारे में बताए, कितना स्पीड में सुरक्षित रहेगा, कितना भार ले जा सकते है, ब्रेक सिस्टम की क्या स्थिति है यह सब जानकारी देना आवश्यक है। स्पीड बाईक खरीदकर बिना सुरक्षा प्रणाली को समझे वाहन चालक युवा वर्ग नवा रायपुर में जाकर स्टंट करने लग जाते है लिहाजा दुर्घटना होने पर चोटिल होते है और जान जाने का भी खतरा बना रहता है। विगत 07 माह में सड़क हादसों में सिर में चोट लगने से 214 लोगों का मौत हो गया है।
इन मौतों को नियंत्रित करने के लिए हम सभी को मिल कर प्रयास करने की आवश्यकता है। शो रूम में स्थान देखकर हेलमेट से संबंधित जागरूकता फ्लैक्स लगाये। वाहन को बच्चा लेकर कहॉ जा रहा है, किस प्रकार चला रहा है, अधिक स्पीड में तो नही चल रहा है इसके लिए जीपीएस सिस्टम लगायें, पालकों को एप डाउनलोड करने की जानकारी दे कि किस प्रकार आप अपने बच्चों के वाहन गतिविधियों पर नजर रख सकते है। हम सबके प्रयासों से किसी की भी जान बच जाती है तो निश्चित रूप से उसका परिवार सुरक्षित रह पाएगा। सड़कों पर मौत कम हुआ तो हमारा प्रयास सफल माना जाएगा। इसे अपना सामाजिक दायित्व मानते हुए वाहन के साथ हेलमेट बेचना अनिवार्य करे, परिजनों का काउंसलिंग कराये, पालकों को जीपीएस का एपलीकेशन डाउनलोड कराये।
राडा के उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी ने बताया कि पूर्व से ही राडा ने सभी डीलर्स को आदेशित कर चुके है, सभी डीलर्स इसका पालन करा रहे है और हमने कंपनी से यह बातचीत किया है कि वाहन के साथ हेलमेट निःशुल्क दिया जाए इस पर अमल होने पर वाहन खरीदनें वालों को इसकी सुविधा मिलेगी। रायपुर आटो डीलर्स की ओर से कैलाश खेमानी ने आश्वस्त किया कि उनके सभी डीलर्स वाहन बेचते समय शत प्रतिशत हेलमेट बेचेगी, वाहनों में सुरक्षा उपायों की जानकारी खरीदने वालों दिया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


