ताजा खबर

सुभाष घई ने क्यों कहा- फ़िल्म स्टार्स की मनमर्ज़ियों पर पैसा बर्बाद न करें
22-Jul-2025 9:08 AM
सुभाष घई ने क्यों कहा- फ़िल्म स्टार्स की मनमर्ज़ियों पर पैसा बर्बाद न करें

फ़िल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने कहा है कि अगर कहानी अच्छी हो और इसमें कास्टिंग सही हो तो दर्शक इसे ज़रूर स्वीकार करते हैं.

फ़िल्म सैयारा को बॉक्स आफ़िस पर मिल रही सफलता के बाद सुभाष घई ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है.

इसमें कहा गया है, "एक अच्छा निर्माता, अच्छा निर्देशक, दमदार कहानी और स्क्रिप्ट, अच्छा संगीत, सही कास्टिंग... बस इन्हीं बातों का फर्क पड़ता और कुछ नहीं."

उन्होंने कहा कि जब कोई नई स्टारकास्ट वाली फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती है,तो यह निवेशकों और निर्माताओं को एक सीधा संदेश देती है.

"एक अच्छी कहानी जितने बजट की मांग करती है, उससे ज़्यादा खर्च न करें. मुख्य कलाकारों पर उतना ही निवेश करें, जितना प्रोडक्शन लागत सह सके."

"दर्शक पूरे भारत में एक दिल को छू जाने वाली अच्छी फिल्म को, जिसमें सही कास्टिंग हो, ज़रूर स्वीकार करने को तैयार हैं." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट