ताजा खबर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 20 जुलाई । निःशुल्क शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्था "युवा" ने अपने संडे स्पेशल क्लास के क्रम में आज गुरु पूर्णिमा उत्सव का भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद्मश्री गुरू मदन चौहान रहे । संस्था के संस्थापक एम. राजीव ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, और श्रोताओं का स्वागत किया।
पद्मश्री मदन चौहान ने छत्रों से कहा कि छोटे लक्ष्यों तक सीमित रहने के बजाय, शिष्यों को अपने गुरु के मार्गदर्शन में ऊंचाइयों को छूने का प्रयास करना चाहिए।
कार्यक्रम में पद्मश्री चौहान ने कबीर और मीरा के भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में बी सी अग्रवाल ने इस बात पर जोर दिया कि गुरु न केवल ज्ञान का स्रोत हैं, बल्कि वे जीवन में नैतिकता, अनुशासन और आत्मविश्वास का निर्माण करते हैं। सी के साहू ने कहा, गुरु वह दीपक है जो अंधेरे में हमें राह दिखाता है।अंत में द्रोहित शिवहरे** ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।