ताजा खबर

नियमित वेतन, नियमितीकरण की मांग कर रहे
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 20 जुलाई । प्रदेश भर में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कार्यरत संविदा शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने आज छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद रविवार को एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया । सीएम विष्णुदेव साय के नाम जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। यह धरना संघ के संरक्षक तापस रॉय प्रदेश अध्यक्ष दुर्योधन यादव के मार्गदर्शन, रायपुर संभाग में संभाग अध्यक्ष संजीव कुमार ध्रुव के निर्देशन और जिला रायपुर के जिला अध्यक्ष पायल कश्यप के नेतृत्व में दिया गया। संघ ने नियमित वेतन वृद्धि एवं वेतनमान निर्धारण की है, दूसरी मांग शिक्षा विभाग में समावेशन (संविलियन) एवं नियमितीकरण की है।इसे पूर्व शिक्षा मंत्री एवं सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया था। संघ ने मांग की है कि सभी संविदा शिक्षकों एवं कर्मचारियों को शिक्षा विभाग में समाहित कर नियमित किया जाए, जिससे उन्हें सेवा सुरक्षा मिल सके और वे बिना भय के प्रदेश की शिक्षा गुणवत्ता में योगदान दे सकें।
संघ ने यह भी घोषणा की है कि यदि समय रहते इन मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो 1 अगस्त से राजधानी में प्रदेश स्तरीय अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। संजीव कुमार ध्रुव प्रदेश उपाध्यक्ष, एस के यदु प्रदेश मिडिया प्रभारी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आकाश विश्वास रायपुर संभाग उपाध्यक्ष चमन लाल देवांग जिला उपाध्यक्ष मनोज शर्मा व जिले भर से आये संविदा शिक्षक तथा कर्मचारी शामिल हुए ।