ताजा खबर

पेंड्रा के राजशेखर अंतरिक्ष की उड़ान पर, अमेरिका की प्राइवेट कंपनी के मानव मिशन के लिए चुने गए
20-Jul-2025 4:03 PM
पेंड्रा के राजशेखर अंतरिक्ष की उड़ान पर, अमेरिका की प्राइवेट कंपनी के मानव मिशन के लिए चुने गए

छत्तीसगढ़' संवाददाता 
बिलासपुर, 20 जुलाई। 
छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जैसे छोटे शहर से निकलकर राजशेखर पैरी अब अंतरिक्ष की उड़ान भरने वाले हैं। अमेरिका की अग्रणी निजी एयरोस्पेस कंपनी टाइटंस स्पेस इंडस्ट्रीज ने अपने पहले मानव अंतरिक्ष मिशन के लिए उन्हें बतौर भारतीय प्रतिनिधि चुना है। इस मिशन में वे अकेले भारतीय होंगे और यह मिशन वर्ष 2029 में लॉन्च होगा।

राजशेखर फिलहाल यूके की ऑर्बिट लाकर कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर (इंजीनियरिंग) के तौर पर कार्यरत हैं। उन्होंने पेंड्रा रोड के ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल से स्कूली पढ़ाई की, फिर हैदराबाद से 11वीं-12वीं पूरी की और उसके बाद मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री लेकर भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (रक्षा मंत्रालय) में काम किया। उच्च शिक्षा के लिए वे इंग्लैंड गए और वहां एयरोस्पेस प्रणोदन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया।

राजशेखर इससे पहले चंद्र मिशन की तैयारियों में शामिल रहे और एनालॉग स्पेस हैबिटेट्स (कृत्रिम अंतरिक्ष निवास) में कड़ी ट्रेनिंग ली। उन्होंने कम्प्यूटेशनल फ्लूइड डायनामिक्स जैसी हाईटेक तकनीक में भी इंटर्नशिप की है।

अब उन्हें टाइटंस स्पेस इंडस्ट्रीज के मिशन के लिए खास ट्रेनिंग दी जा रही है। वे सिर्फ लो अर्थ ऑर्बिट (पृथ्वी के पास की कक्षा) ही नहीं, बल्कि उससे आगे के वैज्ञानिक परीक्षणों का हिस्सा भी होंगे।
इस मिशन की अगुवाई नासा के अनुभवी अंतरिक्ष यात्री विलियम मैकआर्थर जूनियर करेंगे।

राजशेखर को मिशन में अंतरिक्ष यान की सिस्टम ऑपरेशन, सिमुलेशन, जीरो ग्रैविटी उड़ानों की तैयारी, आपातकालीन हालात और वैज्ञानिक अनुसंधानों की जिम्मेदारी दी जाएगी।

राजशेखर ने इस चयन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह मेरी नहीं, हर उस युवा की सफलता है जो छोटे शहरों से बड़े सपने देखता है। आज निजी कंपनियां भी अंतरिक्ष की दुनिया में वैश्विक प्रतिभाओं को मौका दे रही हैं। यह हमारे जैसे इंजीनियरों के लिए नया युग है।


अन्य पोस्ट