ताजा खबर

दिल्ली की फ्लाइट का किराया घटकर 5 हजार हुआ
20-Jul-2025 1:49 PM
दिल्ली की फ्लाइट का किराया घटकर 5 हजार हुआ

यात्रियों की संख्या कम हो जाने का असर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
बिलासपुर, 20 जुलाई । बिलासपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट का किराया अब काफी कम हो गया है। पहले जहां एक दिन पहले टिकट लेने पर 8 से 10 हजार रुपए तक लगते थे, अब यही टिकट सिर्फ 5 हजार रुपए में मिल रहा है। यह पहला मौका है जब बिलासा एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले यात्रियों की संख्या में इतनी कमी आई है।

अधिकारियों के मुताबिक, फ्लाइट का किराया यात्रियों की संख्या और सीट की उपलब्धता पर निर्भर करता है। अब जब लोग कम उड़ान भर रहे हैं, तो टिकट भी सस्ता हो गया है। खासकर दिल्ली और प्रयागराज जैसे रूट जहां पहले सबसे ज्यादा बुकिंग होती थी, वहां अब सीटें खाली रह जाती हैं।

मानसून में घने बादलों और कम विजिबिलिटी के चलते कई बार फ्लाइट कैंसिल हो जाती है। चूंकि बिलासा एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की सुविधा नहीं है, ऐसे में जरूरी काम से आने-जाने वाले लोग रायपुर की फ्लाइट या ट्रेन को प्राथमिकता दे रहे हैं।


अन्य पोस्ट