ताजा खबर

सीएनआई से दस लोगो की सदस्यता समाप्त
20-Jul-2025 12:59 PM
सीएनआई से दस लोगो की सदस्यता समाप्त

संस्था विरोधी कार्यो के चलते बिशप ने की कार्यवाही
'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर, 20 जुलाई ।
सीएनआई के संविधान और  छत्तीसगढ़ डायोसिस के बिशप के साथ पदाधिकारियों ने  संस्था विरोधी कार्यो में सक्रिय दस सदस्यों की चर्च सदस्यता समाप्त  की  है। बीते 29 जून को  पदाधिकारियों की बैठक में सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव के आधार पर की गयी है। 
सचिव नितिन लॉरेंस ने  प्रेस विज्ञप्ति में  कहा कि बिशप के विशेषाधिकार का उपयोग करते हुए यह कार्यवाही की गयी है।  इनमें  यशराज सिंह, वीनू बेनेट, व्ही के सिंग, मुकुल बेनेट, अजय जॉन, संदीप लाल, श्रीमति मनीशा कुलदीप, श्रीमति अर्पणा कौशिक, अतुल आर्थर, निर्मल आर्थर शामिल हैं। सीएन‌आई ने इन सदस्यों और उनके परिवारों की पास्टोरेट की सदस्यता समाप्त की   है। हालांकि इनके चर्च आने जाने एवं आराधना में भाग लेने से किसी भी प्रकार से वंचित नहीं होंगे। लेकिन सभी सीएन‌आई की प्रणाली एवं संस्थाओं के औपचारिक सदस्य नहीं रहेंगे। इनकी सदस्यता समाप्त की गयी
यह सामाजिक बहिष्कार नहीं अपितु अनुशासनात्मक कार्यवाही है।
चर्च आराधना के लिए सभी के लिए खुला है उपरोक्त सभी व्यक्ति सामान्य मसीही विश्वासी की तरह चर्च सेवा में भी सम्मिलित हो सकतें है।
बिशप का निर्देश - चूंकि बिशप  पूर्व निर्धारित सेवा कार्य में व्यस्त है, अतः निर्देशित किया गया है कि आगामी रविवार को चर्च सभाओं में इस कार्यवाही बतौर सूचना सार्वजनिक रूप से प्रेसबिटर इन चार्ज द्वारा घोषणा की जाएगी।
 


अन्य पोस्ट