ताजा खबर

असम में छह करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद, दो गिरफ्तार
20-Jul-2025 11:58 AM
असम में छह करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद, दो गिरफ्तार

गुवाहाटी, 20 जुलाई। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि राज्य के कछार जिले में छह करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

शर्मा ने सोशल मीडिया पर शनिवार देर शाम एक पोस्ट में कहा, ‘‘विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर ढोलाई थाना क्षेत्र के सप्तग्राम इलाके में कछार पुलिस द्वारा मादक पदार्थ रोधी अभियान शुरू किया गया।’’

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान 6.22 करोड़ रुपये मूल्य की 1.22 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई।

शर्मा ने कहा, ‘‘इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। असम पुलिस को बधाई।’’  (भाषा)


अन्य पोस्ट