ताजा खबर

आटो चोरी कर काटकर बेचने वाले कबाड़ी गिरफ्तार
20-Jul-2025 10:33 AM
आटो चोरी कर काटकर बेचने वाले कबाड़ी गिरफ्तार

रायपुर, 20 जुलाई। राजधानी में सवारी ऑटो चोर सक्रिय हैं। 

सेज़बहार और खिलौरा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से  ऑटो चोरी हुए हैं। ये आटो मठपुरैना पानी टंकी के पास वाले गैरेज में कबाड़ अवस्था में मिले। इ, गैरेज में ऑटो को कबाड़ी काटकर बेचते हैं । इस मामले में 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।मुजगहन पुलिस जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट