ताजा खबर

बिहार में हाल के दिनों में कई बड़ी आपराधिक घटनाएं हुई हैं. इसी को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है.
उन्होंने बीजेपी पर बिहार को तालिबान बनाने का आरोप लगाया है.
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "गया में डॉक्टर को मारी गोली, पटना में दो गुटों में खुली गोलीबारी, पटना में महिला को मारी गोली और रोहतास में व्यवसायी की हत्या."
उन्होंने लिखा, "मोदी-नीतीश भाजपाई सरकार बेबस, डीके टैक्स संरक्षित गुंडे अपराधी बेधड़क!"
बीती 4 जुलाई से 17 जुलाई के बीच केवल राजधानी पटना में ही बिजनेसमैन गोपाल खेमका, बालू कारोबारी रमाकांत, वकील जितेन्द्र महतो, स्कूल संचालक अजीत कुमार की हत्या हो गई.
स्थानीय ख़बरों के मुताबिक़ राज्य में बीते 15 दिनों में कम से कम 50 हत्याएं हुई हैं.
जबकि अकेले पटना में एक जुलाई से 16 जुलाई के बीच 14 हत्याएं हुई हैं. (bbc.com/hindi)