ताजा खबर

अपराध करो, और आरोप लगाकर बचने का रास्ता ढूंढो, ये नहीं चलेगा...
20-Jul-2025 9:27 AM
अपराध करो, और आरोप लगाकर बचने का रास्ता ढूंढो, ये नहीं चलेगा...

डिप्टी सीएम साव का कांग्रेस पर पलटवार 

रायपुर,19 जुलाई। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने शराब घोटाले मामले में ईडी की कार्यवाही पर कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया है। श्री साव ने कहा कि, कांग्रेस नेताओं का आरोप बेबुनियाद और निराधार है। प्रदेश में ईडी की लगातार जांच चल रही है। जांच एजेंसी ने कोई पहली बार कार्यवाही नहीं की है। कांग्रेस नेताओं द्वारा केवल राजनीतिक बयानबाजी की जा रही है, भ्रम फैलाया जा रहा है, जो इनकी सबसे सरल पॉलिटिकल रेसिपी है ।

श्री साव ने नवा रायपुर स्थित निवास कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि, छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले मामले में ईडी की कार्यवाही भूपेश बघेल जी के मुख्यमंत्री रहते शुरू हुई है। इससे पहले प्रदेश में शराब घोटाले की जानकारी आम लोगों तक पहुंच चुकी थी। प्रदेश में दो काउंटर लगाकर शराब बेची जा रही थी। 

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि, अभी ईडी की वहीं जांच की कार्रवाई क्रमशः आगे बढ़ रही है। और जिन लोगों के खिलाफ ईडी को साक्ष्य और तथ्य मिल रहे हैं, उन लोगों के खिलाफ ईडी कार्यवाही कर रही है। 

साव ने कहा कि, कांग्रेस नेता केवल गंभीर आरोप से बचने के लिए उल्टा राजनीतिक आरोप लगा रहे हैं, ये कांग्रेस की आदत रही है। यह सब छत्तीसगढ़ की जनता को पता है। केवल आरोप लगाकर गंभीर अपराध के दोष से नहीं बच सकते।


अन्य पोस्ट