ताजा खबर

पंजाब में आम आदमी पार्टी की विधायक अनमोल गगन मान ने दिया इस्तीफ़ा, राजनीति छोड़ने का एलान
20-Jul-2025 9:25 AM
पंजाब में आम आदमी पार्टी की विधायक अनमोल गगन मान ने दिया इस्तीफ़ा, राजनीति छोड़ने का एलान

ANMOL GAGAN MAAN/FB


पंजाब की मशहूर गायिका और खरड़ विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की विधायक अनमोल गगन मान ने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. साथ ही उन्होंने राजनीति छोड़ने का भी एलान किया है.

अनमोल गगन मान ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर दी.

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "भारी मन से, लेकिन मैंने राजनीति छोड़ने का फैसला किया है. स्पीकर साहब विधायक पद से दिया गया मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाए."

उन्होंने कहा, "मेरी शुभकामनाएँ पार्टी के साथ हैं. मुझे उम्मीद है कि पंजाब सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेगी."

अनमोल गगन मान 2022 में विधानसभा चुनाव जीतकर खरड़ विधानसभा सीट से विधायक बनी थीं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट