ताजा खबर

'इंडिया' गठबंधन में शामिल विपक्षी दलों ने संसद के मॉनसून सत्र की रणनीति को लेकर शनिवार शाम ऑनलाइन बैठक की.
बैठक के बाद कांग्रेस नेता और राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उन्होंने बताया है कि 24 दल इसमें शामिल हुए.
प्रमोद तिवारी ने कहा, "बैठक में देश से जुड़े उन विषयों और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई, जिन्हें हम संसद सत्र के दौरान उठाएंगे.
"सभी की सहमति के साथ इस बैठक में मुख्य रूप से आठ मुद्दे सामने आए हैं. पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर, युद्धविराम और ट्रेड को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान, बिहार में एसआईआर के नाम पर हो रही वोटबंदी, विदेश नीति का विषय, परिसीमन, देश में दलित, पिछड़े, आदिवासी, महिला और अल्पसंख्यक वर्गों पर अत्याचार के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने का फ़ैसला हुआ."
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, उद्धव ठाकरे, राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (एमएल) लिबरेशन के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य सहित कई नेता शामिल हुए.
संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होगा.
दरअसल, ट्रंप कई बार दावा कर चुके हैं कि अमेरिका की मध्यस्थता के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच सीज़फ़ायर को लेकर सहमति बनी थी.
हालांकि, भारत इस दावे को खारिज करते हुए कह चुका है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष को रोकने को लेकर बनी सहमति द्विपक्षीय थी.
बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से मुक़ाबला करने के लिए कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने एकजुट होकर 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) नाम का गठबंधन बनाया था.
इस गठबंधन में कांग्रेस, टीएमसी, वाम दल और उद्धव ठाकरे की शिवसेना सहित कई दल शामिल हैं. (bbc.com/hindi)