ताजा खबर

पुरी में नाबालिग छात्रा को आग लगाने का मामला, अब कैसी है तबीयत
20-Jul-2025 8:40 AM
पुरी में नाबालिग छात्रा को आग लगाने का मामला, अब कैसी है तबीयत

ओडिशा के पुरी ज़िले में शनिवार को एक नाबालिग छात्रा को तीन अज्ञात युवकों ने आग लगा दी थी.

छात्रा को भुवनेश्वर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है.

एम्स के डिपार्टमेंट ऑफ बर्न के एचओडी और डॉक्टर संजय गिरी ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा है कि छात्रा की हालत गंभीर है.

उन्होंने बताया है कि 'छात्रा 70 से 75 फ़ीसदी तक जल गई है और हम उन्हें फ्लूइड ट्रीटमेंट दे रहे हैं. मरीज़ अभी आईसीयू में भर्ती है. छात्रा के इलाज के लिए एक कमेटी बनाई है. इसमें 12 डॉक्टर और दो नर्सिंग ऑफिसर हैं.'

मामला क्या है?

घटना नीमापाड़ा तहसील के बायाबर गांव में सुबह लगभग साढ़े आठ बजे हुई, जब छात्रा अपनी एक दोस्त के घर किताबें देने जा रही थी.

स्थानीय लोगों के मुताबिक़, लड़की को बलंगा थाना क्षेत्र के भार्गवी नदी मार्ग पर एक सुनसान रास्ते में रोका गया और इस वारदात को अंजाम दिया गया.

लड़की की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, इसके लिए कई टीमें गठित की गई हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट