ताजा खबर

यूपीएस योजना को कर्मचारियों के अधिकारों का हनन-‌बिस्वाल
19-Jul-2025 9:29 PM
यूपीएस योजना को कर्मचारियों के अधिकारों का हनन-‌बिस्वाल

रायपुर, 19 जुलाई। नवा रायपुर अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रवक्ता जितेंद्र बिस्वाल ने 1 अगस्त से लागू होने वाली यूपीएस योजना को कर्मचारियों के अधिकारों का हनन बताया है। बिस्वाल ने कहा कि सरकार अपने ही हितो को ध्यान मे रखकर ये निर्णय ली होगी लेकिन  हमारे कर्मचारी बंधु के हितो को भी ध्यान मे रखना चाहिए जो ओपीएस को लेना चाहते है उन्हे भी अवसर देना चाहिए। पिछली सरकार ने  नोटरी से   लिखवाकर शपथ कर्मचारियों से लिया था ।और अब कर्मचारी के बिना सहमति के यह निर्णय कही न कही हमारे अधिकारों का हनन होगा।


अन्य पोस्ट