ताजा खबर

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर चल रही बातचीत पर प्रतिक्रिया दी है.
उनका कहना है कि बातचीत चल रही है और टीम के वापस आने के बाद उन्हें फीडबैक मिलेगा.
पीयूष गोयल ने शनिवार को पत्रकारों से कहा, "मैंने पहले ही बताया है कि हम मीडिया के ज़रिए बातचीत नहीं करते हैं, हम नेगोसिएशन रूम में बातचीत करते हैं."
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "बातचीत चल रही है और एक बार टीम वापस आ जाए, तो हमें प्रतिक्रिया और प्रगति का फीडबैक मिलेगा."
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से टैरिफ़ लगाने की तय की गई नौ जुलाई की अंतिम तारीख़ को आगे बढ़ाकर अब एक अगस्त कर दिया गया है.
इसके साथ ही भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता जारी है. दोनों की ओर से एक अंतरिम ट्रेड डील की उम्मीद की जा रही है जिसकी घोषणा जल्द हो सकती है.
हालांकि अमेरिका लगातार कृषि और डेयरी प्रोडक्ट के लिए भारतीय बाज़ार खोले जाने की मांग कर रहा है. लेकिन भारत ने ये संकेत दिए हैं कि वह कृषि और डेयरी क्षेत्र की सुरक्षा के लिए ऐसा नहीं करेगा. (bbc.com/hindi)