ताजा खबर

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया, ऑनलाइन क्यों हो रही है इंडिया गठबंधन की बैठक
19-Jul-2025 8:01 PM
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया, ऑनलाइन क्यों हो रही है इंडिया गठबंधन की बैठक

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि शनिवार शाम इंडिया गठबंधन की मीटिंग ऑनलाइन होगी.

जयराम रमेश ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "सभी दल मीटिंग में शामिल होंगे. मीटिंग का एजेंडा ये है कि हमें संसद में कौन कौन से मुद्दे उठाने हैं. किन मुद्दों को हमें प्राथमिकता देनी है."

"बिहार, ईडी का दुरुपयोग, राष्ट्रपति ट्रंप, चीन ये बड़े-बड़े मुद्दे हैं. ये नए मुद्दे नहीं हैं. राहुल गांधी ने इन मुद्दों के बारे में बात की है. इन पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को खत लिखा है."

उन्होंने कहा, "जब हम मई के महीने में विशेष सत्र की मांग कर रहे थे तो हमने ये मुद्दे उठाए थे. ये विपक्षी दलों के नेताओं की मुलाकात हो रही है. वर्चुअल मीटिंग इसलिए हो रही है क्योंकि सभी नेताओं का शेड्यूल अलग-अलग था. सभी नेता दौरे पर हैं."

"सोमवार से मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है. रविवार को सरकार की ओर से ऑल पार्टी मीटिंग है. उससे पहले हमारे गठबंधन के नेता मिल रहे हैं. मीटिंग आज शाम 7 बजे होगी." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट