ताजा खबर

ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने बताया है कि 18 जुलाई को शारदा यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने हॉस्टल में आत्महत्या कर ली.
सुधीर कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "18 जुलाई को थाना नॉलेज पार्क पुलिस को सूचना मिली कि शारदा यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली है."
"इस मामले में एफ़आईआर दर्ज कर ली गई है. दो आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. शारदा यूनिवर्सिटी के छात्र प्रशासन के ख़िलाफ ग़ुस्से में थे. अभी हालात काबू में हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है."
न्याय की मांग को लेकर स्टूडेंट्स और मृत छात्रा के परिजन प्रदर्शन कर रहे हैं.
छात्रा की मां ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "मेरी बेटी के लिए मुझे न्याय चाहिए. जब तक न्याय नहीं मिलेगा, मैं यहीं रहूंगी."
वहीं छात्रा के भाई ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "मेरी बहन से कहा गया कि उन्होंने असाइनमेंट पर जाली हस्ताक्षर किए हैं. सोमवार को मेरे पापा कॉलेज में आए तो उन्होंने डीन से बात की. डीन ने भरोसा दिलाया कि हम किसी स्टूडेंट को टारगेट नहीं होने देंगे."
"हमें उसकी क्लासमेट से पता चला है कि टीचर्स ने उसे ताने मारे हैं कि आप तो साइन करने में एक्सपर्ट हो तो इस पर भी साइन कर लो. उन्होंने मेरी बहन को ये धमकी भी दी कि आपको फ़ेल कर देंगे, एग्ज़ाम नहीं देने देंगे. उन पर बहुत दबाव डाला गया और इसलिए उन्होंने ये क़दम उठाया."
(आत्महत्या एक गंभीर मनोवैज्ञानिक और सामाजिक समस्या है. अगर आप भी तनाव से गुज़र रहे हैं तो भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 1800 233 3330 से मदद ले सकते हैं. आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी बात करनी चाहिए.) (bbc.com/hindi)