ताजा खबर

पंकज उद्यान, माई की बगिया में सवा 7 लाख के मरम्मत कार्यों का भूमिपूजन
19-Jul-2025 7:32 PM
पंकज उद्यान, माई की बगिया में सवा 7 लाख के मरम्मत कार्यों का भूमिपूजन

रायपुर, 19 जुलाई। दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने  पंकज उद्यान पुरानी बस्ती और माई की बगिया लाखेनगर में लगभग सवा 7 लाख रूपये से अधिक के आवश्यक मरम्मत और सुधार के नए  कार्यों को श्रीफल फोड़ और कुदाल चलाकर किया। इस मौके पर जोन अध्यक्ष  अंबर अग्रवाल, एमआईसी सदस्य श्रीमती सरिता आकाश दुबे, श्रीमती सुमन अशोक पाण्डेय, पार्षद  बब्बी सोनकर, जोन के सभी अधिकारी नागरिक  उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट