ताजा खबर

कोरबा में भू-विस्थापित महिलाओं का अनोखा प्रदर्शन, नौकरी की मांग को लेकर किया दफ्तर घेराव कुसमुंडा एसईसीएल कार्यालय में महिलाओं ने उतारी साड़ी, कहा- नौकरी दो वरना नहीं हटेंगे
19-Jul-2025 5:57 PM
कोरबा में भू-विस्थापित महिलाओं का अनोखा प्रदर्शन, नौकरी की मांग को लेकर किया दफ्तर घेराव कुसमुंडा एसईसीएल कार्यालय में महिलाओं ने उतारी साड़ी, कहा- नौकरी दो वरना नहीं हटेंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोरबा, 19 जुलाई। एसईसीएल कुसमुंडा खदान से विस्थापित महिलाओं ने शुक्रवार को अपनी नाराजगी जताने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। लगभग 25 से 30 महिलाएं सीधे एसईसीएल के मुख्य कार्यालय पहुंचीं और दफ्तर के मुख्य द्वार पर साड़ी उतार कर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने चेतावनी दी है कि जब तक उन्हें नौकरी नहीं मिलती, वे कार्यालय परिसर से नहीं हटेंगी।

प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं का कहना था कि कई साल पहले उनकी जमीन खदान के लिए अधिग्रहित कर ली गई थी। इसके बदले कंपनी ने उन्हें नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन अब तक उन्हें कोई रोजगार नहीं मिला। कई बार दस्तावेज जमा करने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं हुई।

एक प्रदर्शनकारी महिला ने बताया कि कुछ माह पहले उन्होंने खदान क्षेत्र में प्रदर्शन किया था, तब महिलाओं और बच्चों समेत 30 से ज्यादा लोगों को जबरन जेल भेजा गया था। आज वे खदान से हटकर सीधे सीजीएम कार्यालय में धरने पर बैठ गई हैं ।

 

महिलाओं ने कहा कि वे सालों से कंपनी के दफ्तरों के चक्कर काट रही हैं, लेकिन प्रबंधन सिर्फ आश्वासन देता रहा है। बार-बार गुमराह करने से परेशान होकर अब उन्होंने आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया है।

प्रदर्शनकारी महिलाओं ने मुख्य महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपते हुए साफ कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे उत्पादन को ठप करने जैसे कड़े कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगी। वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को भी तैयार हैं।


अन्य पोस्ट