ताजा खबर

चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी का विरोध
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 जुलाई। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। इस कड़ी में शनिवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में ईडी की कार्रवाई के खिलाफ सभी संभागों में 22 तारीख को ईडी और केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, और आर्थिक नाकेबंदी का फैसला लिया गया है।
राजीव भवन में दोपहर की साढ़े 12 शुरू हुई बैठक में पार्टी के सभी सीनियर नेता मौजूद थे।
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने की। इसमें नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू और अन्य नेता थे।
बैठक में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य की गिरफ्तारी पर चर्चा हुई, और आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि पूरी पार्टी भूपेश बघेल परिवार के साथ है।
बैठक में 22 तारीख को सभी संभाग मुख्यालय में पार्टी का बड़ा प्रदर्शन होगा। साथ ही आर्थिक नाकेबंदी भी की जाएगी।
पूर्व सीएम बघेल ने कहा कि तमनार पेड़ कटाई के मामले पर से ध्यान हटाने के लिए मेरे घर ईडी भेजी गई है। उन्होंने समर्थन देने के पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, और राहुल गांधी व सभी नेताओं के प्रति आभार प्रकट किया है। बैठक में सभी विधायक मौजूद थे।