ताजा खबर

भावना नगर में गाज गिरी, एक मृत दो घायल
19-Jul-2025 3:27 PM
भावना नगर में गाज गिरी, एक मृत दो घायल

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 19 जुलाई ।
राजधानी में बिजली गिरने से एक  युवक की मौत और दो लोग घायल हो गए। तीनों युवक छत में गेम खेलते बैठे थे।अचानक बिजली गिरने से यह हादसा हुआ।घायल युवकों का उपचार जारी है। घटना खम्हारडीह इलाके के भावना नगर की है ।


अन्य पोस्ट