ताजा खबर

चैतन्य की गिरफ्तारी और कांग्रेस के बवाल पर पलटवार
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 19 जुलाई । शराब घोटाले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे की गिरफ्तारी और कांग्रेस के हंगामे पर भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने आज पलटवार किया है। मुख्य प्रवक्ता चंद्राकर ने कहा कि अब इस घोटाले के किसी भी आरोपी को जमानत नहीं मिली है। और जिनको मिली है उनको छत्तीसगढ़ से बाहर रहने कहा है। जांच एजेंसी गलत कर रही हैं तो न्यायालय तो ग़लत नहीं कर रहे। हमको व्यवस्था पर विश्वास करना चाहिए। यदि कोई निर्दोष है तो उसको कुछ नहीं होगा। कार्रवाई पर ईडी की टाइमिंग (चैतन्य का बर्थडे) पर टीएस सिंहदेव की आपत्ति पर चंद्राकर ने कहा कि ईडी केंद्रीय एजेंसी है। वो अपने तथ्य, सबूतों के आधार पर काम करती है। विधानसभा की कार्यसूची देखकर नहीं करती। इसलिए उसकी कार्यशैली पर टिप्पणी उचित नहीं।