ताजा खबर

केंद्रीय चुनाव आयोग बिहार में वोटर लिस्ट के लिए स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न (एसआईआर) अभियान चला रहा है.
चुनाव आयोग ने शुक्रवार को कहा कि उसे एसआईआर के तहत 90.12 प्रतिशत मतदाताओं के एन्यूमरेशन फ़ॉर्म मिल गए हैं. चुनाव आयोग ने कहा, "36 लाख मतदाता अपने पते पर नहीं पाए गए हैं."
चुनाव आयोग ने 24 जून को एसआईआर का आदेश दिया था. चुनाव आयोग ने कहा था कि 25 जुलाई से पहले बिहार के सभी 7.8 करोड़ पंजीकृत मतदाताओं को एन्यूमरेशन फ़ॉर्म जमा करवाने होंगे.
शुक्रवार को चुनाव आयोग ने कहा, "अब तक 7.11 करोड़ फ़ॉर्म प्राप्त हो चुके हैं. 36.86 लाख मतदाता अपने पते पर नहीं पाए गए हैं. क़रीब सात हज़ार मतदाताओं के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है."
आरजेडी समेत बिहार के तमाम विपक्षी दल चुनाव आयोग के इस फ़ैसले का विरोध कर रहे हैं.
इस प्रक्रिया के तहत लिस्ट का ड्राफ़्ट एक अगस्त को शेयर किया जाएगा. वहीं अंतिम सूची 30 सितंबर को जारी होगी.
बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. (bbc.com/hindi)