ताजा खबर

कार की टक्कर से पत्रकार की मौत, युवती घायल, डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज
19-Jul-2025 11:58 AM
कार की टक्कर से पत्रकार की मौत, युवती घायल, डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 19 जुलाई। वेयर हाउस रोड पर शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार ने पहले डिवाइडर से टकराई और फिर स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी चला रहे पत्रकार उपेंद्र शुक्ला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कूटी पर पीछे बैठी युवती आंचल यादव घायल हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दयालबंद की रहने वाली आंचल यादव (22) संजीवनी अस्पताल में एमआरडी में ट्रेनिंग कर रही है। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे पत्रकार उपेंद्र शुक्ला उन्हें ईवी स्कूटी से अस्पताल छोड़ने जा रहे थे। जैसे ही वे आबकारी कार्यालय के पास वेयर हाउस चौक पहुंचे, तभी सामने से आ रही एक कार (क्रमांक सीजी 04 एनटी 4004) के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए पहले डिवाइडर को टक्कर मारी और फिर स्कूटी को सामने से टक्कर मार दी।

हादसे में उपेंद्र शुक्ला को गंभीर चोटें आईं। मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घायल आंचल यादव को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक शुक्ला की तीन बेटियां हैं, जिनमें से एक की शादी हो चुकी है। उनकी पत्नी की दो साल पहले हार्ट अटैक की मौत हो चुकी है।

पुलिस जांच में सामने आया कि दुर्घटनाग्रस्त कार सिम्स में पदस्थ एक डॉक्टर डॉ. कन्हैया लाल उरांव के नाम पर है। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और कार मालिक व चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और दुर्घटना से मौत का मामला दर्ज किया है। पोस्टमार्टम के बाद पत्रकार उपेंद्र शुक्ला का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।


अन्य पोस्ट