ताजा खबर

पीलीभीत (उप्र), 18 जुलाई। पीलीभीत जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के चार बच्चों की कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद तबीयत बिगड़ गई और इनमें एक बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बृहस्पतिवार को निसरा गांव में चार बच्चों ने एक साथ बाजार से कोल्ड ड्रिंक खरीदकर पिया। इसके कुछ ही देर में बच्चों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी। बच्चों की हालत बिगड़ते देख परिजन घबरा गए और उन्हें तुरंत पास के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।
नर्सिंग होम में उपचार के बीच जुम्मा की पुत्री जोया (9) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य तीन बच्चों - हसन (8), अलशिफा (5) व एक अन्य को हालत में सुधार होने पर घर भेज दिया गया।
मौके पर पहुंचे पीलीभीत कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजीव कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि परिवार की ओर से यदि लिखित शिकायत आती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कोल्ड ड्रिंक के बचे हुए नमूने को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। (भाषा)