ताजा खबर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान 'पांच लड़ाकू विमान मार गिराने' के दावे पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है.
कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मुद्दे पर 'ख़ामोश क्यों हैं.'
कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, "ट्रंप ने कहा, भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध में पांच जेट गिराए गए. इसके साथ ही 24वीं बार कहा कि मैंने व्यापार की धमकी देकर भारत-पाकिस्तान की वॉर रुकवा दी."
"ट्रंप लगातार ये बात दोहरा रहे हैं और नरेंद्र मोदी ख़ामोश हैं. नरेंद्र मोदी ने व्यापार के लिए देश के सम्मान से समझौता क्यों किया?"
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को दावा करते हुए कहा कि मई महीने में भारत-पाकिस्तान के बीच चले संघर्ष में 'पांच लड़ाकू विमानों को मार गिराया गया था.'
हालांकि, ट्रंप ने यह नहीं बताया कि किस देश के कितने लड़ाकू विमानों को नुक़सान पहुंचा.
इससे पहले पाकिस्तान भी भारत के 'पांच लड़ाकू विमान मार गिराने' का दावा कर चुका है. हालांकि, भारत ने इन दावों को हमेशा ख़ारिज किया है. (bbc.com/hindi)