ताजा खबर

दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने एलन मस्क के एआई ग्रोक से सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर शिक्षा पर सवाल किया है.
मनीष सिसोदिया ने लिखा है, "नमस्कार ग्रोक, जैसा वादा किया था, आइए आज चर्चा करें कि दिल्ली में पिछले 10 वर्षों में लागू किए गए शैक्षिक सुधारों की तर्ज़ पर भारत की शिक्षा व्यवस्था को कैसे बदला जा सकता है.”
मनीष सिसोदिया ने आगे लिखा है, “हमें शुरू से ही समझ आ गया था कि सिर्फ इमारतें सुधारने से बदलाव नहीं आएगा. हमने बुनियादी ढांचा सुधारा, लेकिन उसके साथ-साथ हमने टीचर्स ट्रेनिंग पर ज़ोर दिया, छात्रों में आत्मविश्वास जगाने के लिए हैप्पीनेस करिकुलम, बिज़नेस ब्लास्टर्स जैसे नए कोर्स शुरू किए. और उनके नतीजे भी निकले.”
उन्होंने एआई ग्रोक से सवाल किया है, “तो ग्रोक, आपके अनुसार, देशभर के सरकारी स्कूल आज भी संकट में क्यों हैं? 1947 में आज़ादी के देश में कितने सरकारी और कितने प्राइवेट स्कूल थे? उसमें कितने बच्चे पढ़ते थे? और उस समय के कुल बच्चों का कितना प्रतिशत स्कूल जाता था?” (bbc.com/hindi)