ताजा खबर

-शहबाज़ अनवर
उत्तर प्रदेश के बिजनौर के नांगल सोती इलाक़े में शुक्रवार सुबह बरकातपुर शुगर मिल में एटीपी (अफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट) की सफ़ाई करने के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई.
मरने वालों में दो मज़दूर और एक सुपरवाइज़र शामिल है. सभी की आयु 40 से 45 साल के बीच है. इन लोगों को बचाने उतरा एक अन्य कर्मचारी भी घायल हो गया जिसे ज़िले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अनुमान लगाया जा रहा है कि टैंक में गैस बनी हुई थी जिससे ये हादसा हुआ, हालांकि प्रशासन मामले की जांच की बात कर रहा है.
बिजनौर के एएसपी सिटी संजीव वाजपेई ने मीडिया से कहा, "बिजनौर के नांगल क्षेत्र में बरकातपुर शुगर फैक्ट्री है. शुक्रवार को यहां दुखद घटना हुई है. शुगर मिल में ईटीपी है जिसमें ये टैंक स्थित हैं. यहां से पानी को साफ करके वापस भेजा जाता है, उसी टैंक में सफ़ाई के दौरान ये हादसा हुआ है."
उन्होंने कहा, "इसमें पहले एक व्यक्ति सफ़ाई के लिए गया था जो गिर गया, उसे बचाने के लिए दो और लोग गए, वे भी टैंक में गिर गए. सभी को एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. एक अन्य कर्मचारी भी घायल हुआ है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है."
मृतकों में 40 वर्षीय कपिल देव, 45 वर्षीय मुनेश्वर और 49 वर्षीय सोमपाल शामिल हैं. मुनेश्वर सुपरवाइज़र के पद पर थे. घायलों में प्रभात हैं जिनका इलाज नज़दीकी अस्पताल में चल रहा है. (bbc.com/hindi)