ताजा खबर

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर मुंबई की अहमियत कम करने का आरोप लगाया.
उद्धव ठाकरे ने कहा है, "मुंबई का महत्व खत्म होता जा रहा है. मुंबई में जितने सारे उद्योग थे, कार्यालय थे और आर्थिक केंद्र थे, उनको गुजरात कौन लेकर गया? यही लोग लेकर गए."
उन्होंने कहा, "मुंबई को महाराष्ट्र से कोई अलग नहीं कर सकता, जो भी करेगा हम उसके टुकड़े करेंगे. मैं ये खुले आम बोलता हूं. साथ ही साथ हम मुंबई के महत्व को भी कम नहीं होने देंगे."
उद्धव ठाकरे ने कहा है, "मुंबई महाराष्ट्र की राजधानी है साथ ही साथ देश की आर्थिक राजधानी मानी जाती है और इसका महत्व कुछ लोगों की आंखों में चुभता है."
उन्होंने कहा, "फ़िल्म इंडस्ट्री कौन लेकर जा रहा था और कहां लेकर जा रहा था? डायमंड मार्केट कौन लेकर गया? क्या यह सच्चाई नहीं है. लोग इसे खुले आम देख रहे हैं." (bbc.com/hindi)