ताजा खबर

कोल्डप्ले कॉन्सर्ट का वीडियो वायरल होने के बाद कंपनी ने सीईओ को छुट्टी पर भेजा
19-Jul-2025 8:42 AM
कोल्डप्ले कॉन्सर्ट का वीडियो वायरल होने के बाद कंपनी ने सीईओ को छुट्टी पर भेजा

अमेरिकी टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर ने कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में अपने दो कर्मचारियों का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें छुट्टी पर भेज दिया है.

वायरल वीडियो में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दौरान दोनों कर्मचारी बड़ी स्क्रीन पर गले मिलते हुए दिखाई दिए थे. हालांकि जैसे ही वे स्क्रीन पर दिखाए दिए तो उन्होंने ख़ुद को छिपाने की कोशिश की थी.

शुक्रवार देर रात कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पुष्टि की कि उसके सीईओ एंडी बायरन को छुट्टी पर भेज दिया गया है.

कोल्डप्ले के मुख्य गायक क्रिस मार्टिन ने बड़ी स्क्रीन पर इस जोड़ी को छिपते हुए देखने के बाद भीड़ से कहा, "या तो उनका अफे़यर चल रहा है, या फिर वे बहुत शर्मीले हैं."

ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर काफ़ी वायरल हुआ और इसे लाखों लोगों ने देखा.

इस वीडियो के वायरल होने के दो दिन बाद एस्ट्रोनॉमर ने मामले की जांच की घोषणा की थी. हालांकि पोस्ट में वायरल वीडियो का ज़िक्र नहीं किया गया था. 

कंपनी को-फाउंडर और चीफ़ प्रोडक्ट ऑफ़िसर पीट डेजॉय को अंतरिम सीईओ नियुक्त किया गया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट