ताजा खबर

बिहार में क़ानून व्यवस्था को लेकर उठते सवालों पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार को प्रतिक्रिया दी है.
दिलीप जायसवाल ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, "एक माहौल बनाने की कोशिश हो रही है कि बिहार की क़ानून व्यवस्था खराब है. जब खेमका (गोपाल खेमका) की हत्या हुई तो पुलिस ने बहुत ही तत्परता से शूटर को पकड़ा."
"कल की घटना पर पुलिस ने तीन-चार घंटों में शूटर को चिह्नित किया और दो अपराधी को गिरफ्तार भी कर लिया. इसको दो तरीके से देखा जाए कि अपराध कैसे लोगों के बीच हो रहा है. कल की घटना में दोनों लोग कैसे थे?"
बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, "ये संभव नहीं है कि चप्पा-चप्पा एक-एक आदमी की सुरक्षा के लिए पुलिस खड़े रहे लेकिन क़ानून का राज है."
बिहार की राजधानी पटना में स्थित पारस अस्पताल में अपराधियों ने घुसकर एक इलाज करा रहे कैदी को गुरुवार को गोली मार दी थी.
कैदी का नाम चंदन मिश्रा था, जो बक्सर ज़िले के निवासी थे. चंदन मिश्रा पर केशरी नाम के व्यक्ति की हत्या का आरोप था.
चंदन मिश्रा बेऊर जेल में बंद थे और परोल पर अपना इलाज करा ररहे थे.
हाल ही में पटना के प्रमुख व्यवसायी गोपाल खेमका की गांधी मैदान के पास स्थित उनके घर के गेट पर हत्या कर दी गई थी. (bbc.com/hindi)