ताजा खबर

12 लाख की सेंधमारी करने वाला नाबालिग गिरफ्तार
13-Jun-2025 7:17 PM
12 लाख की सेंधमारी करने वाला नाबालिग गिरफ्तार

सभी जेवर नगदी बरामद 

रायपुर, 13 जून। सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवर चुराने वाले नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया गया है ।इससे नगदी और जेवर जब्त कर लिए गए हैं जिनकी कीमत 12लाख बताई गई है।

अम्बेडकर चौक गुढियारी निवासी श्रीमती मीना रंगारी ने थाना गुढियारी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह बुधवार 11 जून को दोपहर में अपने घर में ताला लगाकर सपरिवार शादी समारोह में अग्रसेन भवन टाटीबंध गयी थी। वहां  से रात लगभग 03ः15 बजे अपने घर वापस आकर देखी तो घर के मुख्य  दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और कमरे के अंदर सामान बिखरा,दोनों आलमारी का ताला एवं लॉकर टूटे हुए थे। लॉकर में रखे सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम नहीं था। इस रिपोर्ट पर गुढ़ियारी पुलिस  धारा 331(4), 305(ए) बी.एन.एस. दर्ज कर चोर की तलाश शुरू की।

पुलिस को मीना के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के जरिए एक नाबालिग लड़के को चिन्हित कर  पकड़ा गया।  पूछताछ में  उसने चोरी करना  स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर  सोने, चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम जुमला कीमती लगभग 12,00 लाख रूपये जप्त  किया गया।


अन्य पोस्ट