ताजा खबर
-योगिता लिमये
अस्पताल में जहां मृतकों और घायलों को लाया गया है, वहां हमें बहुत ही हृदय विदारक कहानियां सुनने को मिल रही हैं.
अस्पताल में हमने 15 साल के लड़के आकाश की मौत के बारे में सुना है, जो उस इमारत में रहता था जहां विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. वह यहां के एक कैफेटेरिया में काम करता था.
कैफेटेरिया में ही उसकी मां सीता बेन भी काम करती थी, इस दुर्घटना के दौरान जब वह उसे बचाने के लिए अंदर गई तो गंभीर रूप से जल गईं और अब उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हमने आकाश के बड़े भाई कल्पेश से मुलाकात की जो बहुत ही दुखी थे. वह अपने छोटे भाई और मां की तस्वीर को देखकर बेसुध होकर रो रहे थे.
दुर्घटना स्थल के पास मौजूद आकाश के पिता ने बताया कि उन्होंने जोरदार धमाका सुना लेकिन जब तक वह वहां पर पहुंचें, हर जगह से धुआं ही धुआं निकल रहा था.
उनकी पत्नी को पहले ही अस्पताल पहुंचाया जा चुका था और फिर उन्हें जानकारी मिली कि उनका बेटा नहीं बच पाया. (bbc.com/hindi)