ताजा खबर

इलाज के बहाने कार सवार युवक-युवती बच्ची को उठाकर ले गए, 15 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 13 जून। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बलौदा थाना क्षेत्र के बछौद गांव में गुरुवार शाम एक 7 साल की बच्ची को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी और फिर इलाज के बहाने कार सवार युवक और महिला बच्ची को उठाकर अपने साथ ले गए। घटना को 15 घंटे बीत जाने के बाद भी बच्ची का कुछ पता नहीं चला है। बच्ची के परिजन सदमे में हैं और पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है।
घटना करीब शाम 4 बजे की है। कसौंदी जयराम नगर के रहने वाले बिट्टू पटेल की बेटी शिवांगी पटेल छुट्टियों में अपने नाना संतराम पटेल के घर बछौद आई हुई थी। वह अपनी सहेलियों के साथ सड़क पार कर आम तोड़ने जा रही थी, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार में बैठे युवक और महिला ने घायल शिवांगी को तुरंत उठाया और यह कहकर ले गए कि वे उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे हैं।
बच्ची की सहेलियों ने यह पूरा मंजर देखा और तुरंत घर जाकर परिजनों को बताया। घबराए परिजन बलौदा स्वास्थ्य केंद्र और आसपास के सभी अस्पतालों में बच्ची को ढूंढते रहे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। थक-हारकर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक्सीडेंट और अपहरण दोनों धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बछौद गांव और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। कार सवार युवक और महिला की तलाश जारी है।
बच्ची के माता-पिता रो-रोकर बेहाल हैं और प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि उनकी बच्ची को जल्द से जल्द खोजा जाए। इस घटना से पूरे गांव में आक्रोश और चिंता का माहौल है।