ताजा खबर
विमान दुर्घटना का पूर्वाभास हो गया था इस डिजाइनर को?
13-Jun-2025 5:01 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ न्यूज डेस्क
रायपुर, 13 जून। कल गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान इमारत पर गिरकर जिस तरह बाहर लटक गया था, उसका एक पूर्वाभास एक विज्ञापन डिजाइनर को हो गया था।
गुजराती अखबार मिड-डे के पहले पेज पर पूरे पेज के विज्ञापन में एक इमारत को चीरते हुए एयर इंडिया का एक विमान बाहर लटका हुआ दिख रहा है। इस विज्ञापन में विमान को इस तरह दिखाने का कोई औचित्य भी नहीं था। लेकिन विमान हादसे के कुछ घंटे पहले गुजराती मिड-डे में प्रमुखता से छपे विज्ञापन में न सिर्फ एयर इंडिया का विमान इमारत से बाहर ऐसा आधा लटका दिख रहा है, बल्कि उसके चक्के भी निकले हुए हैं जो कि दुर्घटनाग्रस्त विमान के भी थे।
दुर्घटना के कुछ घंटे पहले के अखबार में ऐसा विज्ञापन, डिजाइनर के पूर्वाभास के अलावा और हो क्या सकता है?
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे