ताजा खबर

राप्रसे के दो उप सचिवों के विभाग बदले गए
10-Jun-2025 10:31 PM
राप्रसे के दो उप सचिवों के विभाग बदले गए

रायपुर, 10 जून। साप्रवि ने मंत्रालय में पदस्थ राप्रसे के उप सचिव स्तर के दो अफसरों के विभाग बदले हैं। जारी आदेश अनुसार लविना पांडे को चिकित्सा शिक्षा पदस्थ कर आदिम जाति अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अब तक वह आदिम जाति की उप सचिव थीं। इसी तरह से नीलम टोप्पो को संसदीय कार्य अतिरिक्त प्रभार के इस स्कूल शिक्षा में उप सचिव बनाया गया है।


अन्य पोस्ट