ताजा खबर

17 महीनों में कुल 409 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद--आईजी
10-Jun-2025 10:28 PM
17 महीनों में कुल 409 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद--आईजी

जगदलपुर/रायपुर, 10 जून। आईजी बस्तर रेंज जगदलपुर- सुंदरराज पी., डीआईजी दंतेवाड़ा रेंज दंतेवाड़ा - कमलोचन कश्यप, डीआईजी ऑप्स केरिपु-  देवेन्द्र सिंह नेगी, एसपी बीजापुर- डॉ0 जितेन्द्र कुमार यादव, एसपी एसटीएफ-  त्रिलोक बसंल, एसपी दंतेवाड़ा- गौरव राय द्वारा नेशनल पार्क एरिया में संचालित अभियान के सबंध में जानकारी दी । सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया कि -वर्ष 2024 में नक्सल विरोधी अभियान में प्राप्त बढ़त को आगे बरकरार रखते हुये वर्ष 2025 में भी बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी रूप से प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध नक्सल विरोधी अभियान संचालित किये जाने के परिणाम स्वरूप विगत 17 महीनों में कुल 409 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किये गये। 
 
अकेले बीजापुर में अब तक 01 जनवरी 24 से माओवादियो के साथ हुए विभिन्न मुठभेड़ में 184  माओवादियों को मार गिरया गया है । वहीं 749 माओवादियों को गिरफ्तार  एवं 416 माओवादियों ने  आत्मसमर्पण किये ।
 
उन्होंने बताया कि - छत्तीसगढ़ के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा एक संयुक्त माओवादी विरोधी अभियान शुरू किया गया था। इस अभियान के प्रमुख उद्देश्यों में शामिल हैं: संवेदनशील क्षेत्रों में नए सुरक्षा शिविर स्थापित करना, स्थानीय आबादी के लिए समग्र विकास सुनिश्चित करने के लिए माओवादी प्रभावित जिलों में राज्य विकास योजनाओं का प्रभावी कार्यान्वयन और माओवादियों के सशस्त्र दस्तों और पूरे पारिस्थितिकी तंत्र के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई शुरू करना । परिणामस्वरूप, सुरक्षा बलों ने माओवादी संरचनाओं को भारी नुकसान पहुँचाया है, जिससे उनके प्रभाव वाले क्षेत्र काफी कमज़ोर हो गए हैं।
 
 आईजी ने बताया कि नेशनल पार्क एरिया यह घने जंगलों वाला एक अत्यंत कठिन और ऊबड़-खाबड़ इलाका है, जो माओवादी सशस्त्र दस्तों और शीर्ष नेतृत्व के लिए सुरक्षित पनाहगाह और आश्रय के रूप में काम करता है । जिले में  सुरक्षा कैम्पों की स्थापना और लगातार माओवादी विरोधी अभियानों के कारण, माओवादियों को भारी क्षति हुई है । विश्वसनीय आसूचना में केंद्रीय समिति सदस्य गौतम उर्फ सुधाकर, तेलंगाना राज्य समिति सदस्य बंडी प्रकाश, भास्कर राव,  दंडकारण्य स्पेशल जोनल समिति सदस्य पापा राव और कुछ अन्य सशस्त्र माओवादी कैडरों की क्षेत्र में उपस्थिति की पुष्टि की गई थी। सूचना के आधार पर माओवादियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए संयुक्त टीम 05 जून, को रवाना हुईं ।तलाशी अभियान के दौरान, 5जून की सुबह, माओवादियों ने सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध गोलीबारी की।  जवाबी कार्रवाई में, सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) संगठन को बहादुरी और कुशलता से जवाब दिया। परिणामस्वरूप  मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने CCM गौतम ऊर्फ सुधाकर का  शव और एक AK-47 रायफल बरामद की । गौतम एक कुख्यात माओवादी नेता था, जो कई हिंसक घटनाओं के लिए जिम्मेदार था, जिनमें कई निर्दोष आदिवासी नागरिकों की मृत्यु और सुरक्षा बलों के जवानों की शहादत हुई। इसके अतिरिक्त, माओवादी वैचारिक प्रशिक्षण समिति (RePOS) का प्रभारी होने के नाते, गौतम युवाओं को हिंसक और राष्ट्रविरोधी विचारधारा के ज़रिए गुमराह करने में भी सक्रिय था।
 
 06 जून को माओवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में तेलंगाना स्टेट कमेटी सदस्य SZC भास्कर राव सहित 04 माओवादी एवं 07 जून को 02 माओवादियों को मार गिराया गया । घटनास्थल के सर्च पर 01 एके-47 रायफल, 01-.303 रायफल, 01-315 बोर रायफल, 02 – बीजीएल लांचर, 01-12 बोर देशी कटटा, भारी मात्रा में विस्फोटक, गोला बारूद एवं नक्सल सामग्री बरामद किया गया । 
 
मारे गये माओवादियों में 05 माओवादियों की शिनाख्त पूर्ण हुई है, शेष माओवादियों की शिनाख्तगी कार्यवाही जारी है । 
 
व्यक्तिगत प्रोफ़ाइल
1. नाम: टेंटू लक्ष्मी नरसिम्हा चालम उर्फ गौतम उर्फ सुधाकर उर्फ आनंद उर्फ चंटी बालकृष्ण उर्फ रामाराजू उर्फ अरविंद उर्फ सोमन्ना
आयु: 67 वर्ष (2025 के अनुसार)
पिता का नाम: रामकृष्ण नायडू
निवासी: ग्राम प्रगदावरम, मण्डल चिंतलपुडी, जिला पश्चिम गोदावरी, आंध्र प्रदेश
पदनाम: केंद्रीय समिति सदस्य – प्रभारी, RePOS (रिवोल्यूशनरी पॉलिटिकल स्कूल), सेंट्रल रीजनल ब्यूरो, भाकपा (माओवादी)
ईनाम : 40 लाख रूपये 
 
2. नाम: मैलारापु आदेल्लु ऊर्फ भास्कर राव
उम्र :  45 वर्ष
पिता का नाम : दुर्गैह
निवासी : ग्राम -उरूमादला
जिला आदिलाबाद, तेलंगाना
पदनाम: तेलंगाना स्टेट कमेटी का स्पेशल कमेटी सदस्य (SZC)
ईनाम : 25 लाख रूपये 
 
3. नाम : रैनी 
उम्र :  35 वर्ष
निवासी : जिला बीजापुर
पदनाम : एसीएम , नेशनल पार्क एरिया कमेटी 
ईनाम : 05.00 लाख रूपये 
 
4. नाम : सुदरू पुनेम पिता स्व0सोमलू पुनेम 
उम्र : 30 वर्ष 
निवासी :एड़समेटा थाना गंगालूर जिला बीजापुर 
पदनाम : एसीएम (गौतम का गार्ड) 
ईनाम : 05.00 लाख रूपये 
 
5. नाम : महेश कुड़ियम पिता स्व0 लच्छा कुड़ियम  
उम्र : 38 वर्ष 
निवासी :ईरपागुटटा थाना फरसेगढ़, जिला बीजापुर 
पदनाम : पार्टी सदस्य (नेशनल पार्क एरिया कमेटी)
ईनाम : 01.00 लाख रूपये 
 
01 अज्ञात महिला माओवादी उम्र लगभग 50 वर्ष एवं 01 अज्ञात पुरूष माओवादी का शव उम्र लगभग 35 वर्ष
 
 
 
उल्लेखनीय है कि सीपीआई (माओवादी) को बड़ा झटका देते हुए, केन्द्रीय समिति के सदस्य CCM गौतम उर्फ सुधाकर और तेलंगाना स्टेट कमेटी SZC भास्कर राव को  डीआरजी, एसटीएफ एवं कोबरा की संयुक्त  टीमों ने नेशनल पार्क क्षेत्र के  जंगलों में हुए पुलिस-माओवादियों के बीच मुठभेड़  में मार गिराया।*

अन्य पोस्ट