ताजा खबर

आंधी तूफान से छत की बाउंड्री जमीन पर आ गिरी
10-Jun-2025 10:27 PM
आंधी तूफान से छत की बाउंड्री जमीन पर आ गिरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 जून। मंगलवार रात अब से  कुछ दो घंटे पहले राजधानी में तेज आंधी तूफान के बीच एक  बड़ा हादसा है।

बालाजी हाउसिंग बोर्ड में यह हादसा हुआ। तेज आंधी तूफान के बीच  छत की बाउंड्रीवाल नीचे आ गिरी।

इस सोसायटी में 50 से अधिक परिवार रहे हैं। इसके गिरने से हाउसिंग बोर्ड की लापरवाही और निर्माण की गुणवत्ता की पोल सामने आई है।


अन्य पोस्ट