ताजा खबर

आईएफएस एसोसिएशन की न‌ई अध्यक्ष संजीता होंगी
10-Jun-2025 10:10 PM
आईएफएस एसोसिएशन की न‌ई अध्यक्ष संजीता होंगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 जून। मंगलवार को हुए छत्तीसगढ़ में भारतीय वन सेवा आईएफएस एसोसिएशन के चुनाव में सर्वसम्मति से  संजीता गुप्ता, एडिशनल पीसीसीएफ (वित्त/बजट एवं उत्पादन) को अध्यक्ष चुना गया। इनके अलावा उपाध्यक्ष: राजू अगासी मनी, सीएसएफ, रायपुर सचिव: आलोक तिवारी, सीएफ (वाइल्डलाइफ)

संयुक्त सचिव : गुरु नाथन, डीसीएफ (भूप्रबंधन) कोषाध्यक्ष : लोकनाथ पटेल, डीएफओ, रायपुर और 15 अन्य अधिकारियों को कार्यकारी समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। सभी पदाधिकारियों का कार्यकाल एक वर्ष का होगा।एसोसिएशन के संरक्षक एवं पीसीसीएफ (वन बल प्रमुख) वी. श्रीनिवास राव होंगे।


अन्य पोस्ट